केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
बेनी प्रसाद वर्मा और समाजवादी (एसपी) के नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग
चरम की ओर बढ़ने लगी है। एसपी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण
मंत्री शिवपाल यादव ने रविवार को बेनी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह नशेड़ी
हैं और नशीले पदार्थो की तस्करी भी करते हैं।
वाराणसी
में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे शिवपाल ने कहा कि बेनी
सिगरेट में गांजा, चरस और स्मैक मिलाकर पीते हैं, हर वक्त बेनी नशे में
रहते हैं। शिवपाल इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बेनी पुराने नशेड़ी
हैं। भांग, गांजा और हेरोइन पीते और खाते हैं।
शिवपाल यादव ने कहा कि बेनी हेरोइन और चरस के तस्कर भी हैं। वह देश के बाहर
नशीले पदार्थो की तस्करी भी करते हैं। केंद्र सरकार नशेड़ी के बहकावे में
है। गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा पिछले कुछ समय से लगातार एसपी और
मुलायम सिंह यादव पर हमले कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment