Saturday, March 30, 2013

बेनी पर भड़के रामगोपाल कहा, उन्हें गंभीरता से नहीं लेते!

कांग्रेस नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के ताजा बयान पर सियासत गर्मा गई है। बेनी ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की अर्थी निकलेगी। बेनी पहले भी मुलायम के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। बेनी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में 40 सीटें मिलेंगी, जबकि मायावती 26 सीटें और बीजेपी को 10 सीटें मिलेंगी तो समाजवादी पार्टी को यूपी में सिर्फ 4 सीटें मिलेंगी। क्योंकि समाजवादी पार्टी को चार सीट ही चाहिए कंधा देने के लिए। बेनी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की अर्थी निकलेगी।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने बेनी प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेनी को हम गंभीरता से नहीं लेते। रामगोपाल के मुताबिक उन्हें अपने बेटे को न जीता पाने की खीज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग हैं जिनकी आदत है ‘आ बैल मुझे मार’ कहने की। हम भी उन्हें निराश नहीं करेंगे। बैल के सिंह कमजोर नहीं है। बेनी हमसे बड़े हैं लेकिन हम उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। वो अपने बेटे को जीता नहीं पाए इसकी उन्हें खीज है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से उनके बेटे को हारना पड़ा था। इस वजह से उनके मन में खीज है। इसे कांग्रेस पार्टी के बयान के रूप में नहीं लेना चाहिए। 
वहीं जानकारों का कहना है कि अगर बेनी प्रसाद के बयान पर एसपी जवाब देगी तो इसका फायदा बेनी प्रसाद को मिलेगा। वहीं समाजवादी पार्टी नेता कमाल फारूकी का कहना है कि बेनी लगातार गलत भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस को ये तय करना है कि वो उनके बयान को कितनी गंभीरता से लेती है। वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि कांग्रेस हमेशा गठबंधन की राजनीति के खिलाफ रही है। 

No comments:

Post a Comment