Wednesday, March 20, 2013

समर्थन वापसी के साइड इफेक्ट! स्टालिन के घर CBI का छापा

करुणानिधि के बेटे स्टालिन के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। अवैध रूप से कार आयात मामले में स्टालिन के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की। सुबह से ही सीबीआई के अफसर स्टालिन से पूछताछ कर रहे हैं। ये छापा ऐसे वक्त में पड़ा है जब सरकार से समर्थन लिए डीएमके को दो दिन ही बीते हैं। सीबीआई ने स्टालिन के सेक्रेटरी के घर पर भी छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की नजर उनके रिश्तेदारों पर भी है। डीआरआई ने सीबीआई से विदेशी कार आयात के मामले में ड्यूटी टैक्स चोरी की शिकायत की थी। इसके बाद सीबीआई ने 20 करोड़ रुपये के अवैध कार आयात मामले में स्टालिन के घर छापेमारी की। फिलहाल चेन्नई में छापेमारी की जा रही है। ऐसी ही एक विदेशी कार स्टालिन के नाम पर है।
इस कारवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन ने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई के अंतर्गत की जा रही है और वह हर कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए तैयार हैं। स्टालिन, करुणानिधि के परिवार के तीसरे सदस्य हैं जिससे सीबीआई पूछताछ कर रही है। इससे पहले 2011 में उनकी मां दयालु अम्मल और बहन कनीमोझी से पूछताछ की गई थी।
बहरहाल, करुणानिधि के बेटे स्टालिन के घर सीबीआई छापे ने फिर सवाल उठा दिए हैं कि क्या उन्होंने सरकार से समर्थन वापसी की कीमत चुकाई है। विदेशी कार आयात का ये मामला 5 साल पुराना है। तो सीबीआई अब तक चुप क्यों रही। जब तक डीएमके का साथ मिलता रहा, सीबीआई चुप रही,लेकिन डीएमके के समर्थन वापस लेते ही सीबीआई स्टालिन के घऱ पहुंच गई।

No comments:

Post a Comment