Sunday, March 31, 2013

63 करोड़ डॉलर की मालकिन मैडोना का भाई सड़क पर

अपने जुदा अंदाज और बेमिसाल डांसिंग स्टाइल के दम पर 63 करोड़ डालर की मालकिन बनी पॉपस्टार मैडोना का बड़ा भाई सड़कों पर गुजारा कर रहा है। 54 साल की मैडोना भले ही अकूत धन की मालकिन हों लेकिन उनके छह भाई बहनों में से एक एंथनी सिसोन ने मिशिगन के ट्रैवर्स शहर में एक पुल के नीचे अपना घर बना रखा है। वह पिछले तीन साल से ऐसे ही जिंदगी गुजार रहा है।
खबरों के मुताबिक 56 वर्षीय एंथनी ने बताया है कि मैडोना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह जिंदा है या मर गया। एंथनी ने कहा कि मैडोना अपनी ही दुनिया में रहती है। उसने कभी भी मेरे बारे में नहीं सोचा और मैंने भी कभी उसके बारे में नहीं सोचा। दरअसल हमने कभी एक दूसरे को पसंद नहीं किया।
गौरतलब है कि मैडोना के पिता की पहली शादी से छह संताने थीं जिसमें एंथनी और मैडोना भी है। मैडोना के पिता ने दूसरी शादी घर की देखभाल करने वाली महिला से कर ली थी जिसके बाद पिता पुत्री के रिश्तों में काफी खटास आ गई थी। मैडोना 70 के दशक में अपने घर से न्यूयार्क भाग गई थीं जहां उन्होंने अपना कैरियर बनाया।

No comments:

Post a Comment