बिजली-पानी के बढ़े बिलों के खिलाफ अनशन पर
बैठे अरविंद केजरीवाल की हालत बिगड़ने लगी है। केजरीवाल के अनशन का आज छठा
दिन है। इस दौरान उनका कीटोन लेवल 4 के पार पहुंच गया है और करीब 5 किलो
वजन भी घट गया है।
पार्टी
कार्यकर्ताओं के मुताबिक लगातार मिल रहे समर्थन से लगातार उनका हौसला बढ़
रहा है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि लोग डर छोड़कर केजरीवाल की मुहिम के
साथ जुड़ रहे हैं। अकेले 26 मार्च को ही करीब 83 हज़ार लोगों ने अपने पानी
बिजली के बिल नहीं देने पर अपना समर्थन दिया है। पार्टी का दावा है कि कुल
सत्याग्रहियों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच चुकी है और जल्द ही ये सभी
पत्र मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सौंप दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment