भगवान को देखने का ऐसा दावा करने वाले दुनिया में तमाम हैं। तमाम लोगों ने
तो भगवान की करीबी का कारोबार ही चला रखा है, लेकिन कोई शख्स भगवान से बात
करने का दावा करते करते, भगवान से मिलने की जिद में पूरे कुनबे समेत जान
देने पर आमादा हो जाए, ऐसा कम देखा गया। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में
अंधविश्वास के जहर ने एक ही परिवार के 5 लोगों की जान ले ली। गंगापुर सिटी
कस्बे के एक फोटोग्राफर ने भगवान से मिलने की ख्वाहिश में परिवार के साथ
मिल कर जहरीले लडडू खाकर खुदकुशी कर ली। यही नहीं खुदकुशी का उसने बाकायदा
एक वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में वो बता रहा है कि उसने भगवान से मिलने
की पूरी कोशिश की मगर भगवान नहीं मिले। लिहाजा वो भगवान से मिलने के लिए
सायनाइड खाकर जान दे रहा है।
synight kha pr milte h
ReplyDelete