संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरु को फांसी देने के खिलाफ पाकिस्तानी
संसद ने निंदा प्रस्ताव पास किया है। जम्मू कश्मीर में गर्माए माहौल को हवा
देने की कोशिश की है और अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी से मदद की मांग की है।
जाहिर तौर पर भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी के खिलाफ गुस्सा फूटना ही
था। संसद से लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा तक पाकिस्तान के रवैए का विरोध
हुआ। संसद ने बाकयदा निंदा प्रस्ताव पास किया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या
निंदा प्रस्ताव का पाकिस्तान पर असर होगा। अफजल गुरु की फांसी के बाद
हैदराबाद में बम ब्लास्ट हो चुके हैं और श्रीनगर में फिदायीन हमला हो चुका
है। एजेंडा में इसी मुद्दे पर चर्चा में शामिल थे कांग्रेस नेता रशीद मसूद,
बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी, पीडीपी के प्रवक्ता समीर कौल, रक्षा
मामलों के जानकार सुशांत सरीन और पाकिस्तान के लाहौर से तहरीक-ए-इंसाफ
पाकिस्तान के नेता शफकत महमूद।
No comments:
Post a Comment