Saturday, March 16, 2013

अफजल की फांसी का बदला लेने श्रीनगर आए थे आतंकी

श्रीनगर में हुए फिदायीन हमले के बाद गिरफ्तार एक आतंकी ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। आतंकी के मुताबिक लश्कर के 5 आतंकी अफजल गुरू को फांसी का बदला लेने के लिए पाकिस्तान से भारत आए थे। ये लोग उरी सेक्टर से भारत में दाखिल हुए। इनमें से दो तो हमले से पहले लौट गए, लेकिन बाकी तीन ने खौफनाक हमले को अंजाम दे डाला।
छत्ताबल इलाके से पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी मुल्तान का रहने वाला है। उसका नाम जुबैर उर्फ अबु ताल्हा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक जुबैर को शुरुआती ट्रेनिंग देने का काम हिजबुल मुजाहिदीन ने किया, लेकिन अब वो लश्कर के लिए काम करता है। पूछताछ में जुबैर ने ये भी कबूला है कि लश्कर ने भी उसे महीनों ट्रेनिंग दी थी। इसी आतंकी ने ये भी खुलासा किया है कि जो दो फियादीन हमले के दौरान मारे गए उनमें से पहला आतंकी लाहौर से 180 किलोमीटर दूर साहीवाल शहर का हैदर था। दूसरा आतंकी पंजाब प्रांत के डेरा गाजी का सैफ था।
इस बीच एजेंसियों पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करने वाले बशीर से भी लगातार पूछताछ कर रही हैं। बशीर पर खुद भी आतंकवादी रहने का आरोप लग चुका है। कुछ दिन पहले ही वो रिहा हुआ था। माना जाता है कि रिहाई के बाद बशीर खुफिया एजेंसियों की मदद भी करता था लेकिन इस बार उसने एजेंसियों को ही धोखा दे दिया। 

No comments:

Post a Comment