Monday, March 25, 2013

एक उपवास से बहुत कुछ हासिल नहीं होने वाला: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने का दावा किया। केजरीवाल ने माना कि एक उपवास से बहुत कुछ हासिल नहीं होने वाला, लेकिन उनकी मुहिम अभी लंबी चलेगी। केजरीवाल के मुताबिक दो दिन के भीतर एक लाख से ज्यादा लोगों ने उनके समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है।
केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली और पानी के बढ़े बिल के विरोध में शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया। केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगर इलाके में अनुमंडलीय दंडाधिकारी के कार्यालय के पास एक मकान में उपवास शुरू किया। इस मकान मालिक को बिजली-पानी का बिल कर्ज लेकर चुकाना पड़ा था। केजरीवाल के एक सहयोगी योगेंद्र यादव ने बताया कि यह अनशन हमारे राष्ट्रीय आंदोलन की विरासत को फिर से सामने लाना चाहता है। अरविंद का स्वास्थ्य यद्यपि हमारे लिए चिंता का विषय है, लेकिन इस एक राजनीतिक कदम मानते हुए हम एकसुर से सहमत हैं। एएपी के सदस्य दिल्ली के 264 वार्डो में भी प्रदर्शन करेंगे और घर-घर जाकर लोगों से कहेंगे कि वे बढ़ी हुई दर के हिसाब से बिल का भुगतान न करें।

No comments:

Post a Comment