चेन्नई एक्प्रेस में शाहरुख एक
धमाकेदार आइटम नंबर करने वाले थे, इस आइटम नंबर को और भी बेहतरीन बनाने के
लिए इसे कोरियोग्राफ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी प्रभुदेवा को। लेकिन
अचानक शाहरुख को लगने लगा है आइटम करने से डर और उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस
में आइटम सॉन्ग पर डांस करने से पहले रख दीं हैं कई शर्तें। लगता है आइटम
नंबर को लेकर सेंसर बोर्ड द्वारा अपनाया गया सख्त रुख अब असर दिखाने लगा
है। बोर्ड की सख्ती से डर कर शाहरुख ने चेन्नई एक्सप्रेस में अपने आइटम
नंबर में शालीनता का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी है।
इस
गाने में शाहरुख के साथ तमिल एक्ट्रेस प्रियमणी नजर आएंगी जिसे प्रभुदेवा
के भाई राजू सुंदरम कोरियोग्राफ करेंगे। पहले इस गाने को प्रभुदेवा खुद
कोरियोग्राफ करने वाले थे लेकिन शाहरुख की गाने में भड़कीले डांस स्टेप्स न
रखने की शर्त के बाद प्रभु ने ये गाना अपने भाई राजू सुंदरम से करने को
कहा।
खास बात ये है कि राजू का ये बॉलीवुड में दूसरा गाना होगा। इससे पहले वो
फिल्म कमीने के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं। वैसे शाहरुख ये कैसे भूल गए
कि बिना तड़क-भड़क के आइटम नंबर कभी बनता है क्या? अब ये देखना दिलचस्प
होगा कि डर-डर कर किए गए शाहरुख के इस आइटम में कितनी शालीनता रहती है और
दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं।
No comments:
Post a Comment