Tuesday, March 26, 2013

'मोदी के गुजरात' में पानी से सस्ती मिलती है शराब: कांग्रेस

देश को गुजरत मॉर्डल का राह दिखाने वाले नरेन्द्र मोदी भारते के साथ-साथ दुनिया के देशों में इन दिनों चर्देचा का विषय बने हुए है। मोदी कभी दिल्ली में छात्रों को विकास की राह दिखाते है तो कभी गूगल के जरिए दुनिया के देशों के सामने अपनी बात को रखते है। विकास के माले में मोदी का कोई तोड़ नहीं है, लेकिन उनके विरोधी ऐसा नहीं मानते। बीजेपी के प्रोजेक्टेड पीएम और गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टी ने मोर्चा खेल दिया है। गुजरात की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी के गुजरात मॉर्डल की असलियत का खुलासा करते हुए कहा कि मोदी के गुजरात में पानी से सस्ती शराब बिक रही है। कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाड़िया ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के सूखे इलाकों में मोदी का विकास मॉर्डल नहीं दिखता। वहां पानी के लिए लोग तरस रहे है। पानी की मारा-मारी इतनी है कि वहां पानी से सस्ती लोगों को शराब मिल जाती है। मोदी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता मोड़वाड़िया ने कहा कि मोदी ने लोगों के सामने गुजरात का सिर्फ एक हिस्सा पेश किया है तो विकसित है, जहां सारी सुविधाएं हैं, लेकिन गुजरात का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां लोग पानी क लिए तरस रहे है। मोडवाड़िया ने कहा कि गुजरात के 160 गांवों में पानी नहीं मिलती। सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात और मध्य गुजरात में पानी की दिक्कत है। लेकिन सरकार ने आज तक इन इलाकों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने मोदी पर फंड का बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र से सूखा प्रभावित इलाकों के लिए मिलने वाले 1500 करोड़ के राहत राशी को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। मोडवाड़िया के मुताबिक जो राशी सूखा ग्रस्त इलाकों में खर्च होनी चाहिए वो मोदी ने अपने प्रचार के लिए खर्च किया।कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाड़िया ने मोदी पर मौका परस्त होना का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी इन दिनों देश के प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब ही देखते रहते है उनके लिए अब गुजरात की जनता और उनकी तकलीफें मायने रखती।

No comments:

Post a Comment