डीएमके ने केंद्र सरकार से समर्थन
वापस लेने के फैसले से बाजार करीब 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़के हैं। सुबह
11:30 बजे सेंसेक्स 298 अंक गिरकर 18999 और निफ्टी 97 अंक गिरकर 5738 के
स्तर पर हैं। साथ ही डीएमके ने बाहर से भी केंद्र सरकार को समर्थन जारी
रखने से इंकार कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही डीएमके 5 मंत्री
केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं। लोकसभा में डीएमके के कुल 18
सांसद हैं।
इसके
पहले बाजार को आरबीआई से भी झटका लगा था। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25
फीसदी की कटौती तो की है। लेकिन आरबीआई ने साफ किया है कि दरों में और
कटौती करने की गुंजाइश कम है। पीएसयू, ऑयल एंड गैस और मेटल शेयर 2 फीसदी
लुढ़के हैं। बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो
शेयर 1.5-0.75 फीसदी टूटे हैं। आईटी, एफएमसीजी, हेल्थकेयर शेयर 0.4-0.25
फीसदी गिरे हैं।
निफ्टी
शेयरों में ओएनजीसी, बीपीसीएल, जिंदल स्टील, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प,
बीएचईएल, पीएनबी, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस
इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल 4-2 फीसदी टूटे हैं। दिग्गजों में सन फार्मा,
गेल, बजाज ऑटो, रैनबैक्सी, आईटीसी और विप्रो में 1.25-0.25 फीसदी की मजबूती
है।
No comments:
Post a Comment