Monday, March 25, 2013

केजरीवाल से बोले दिल्लीवाले-'नहीं भरेंगे बिजली बिल’

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का बेमियादी उपवास तीसरे दिन भी जारी है। पार्टी का दावा है कि अब तक 36 हजार से ज्यादा दिल्ली वासियों ने उन्हें फॉर्म भरकर दिया है कि वो बिजली और पानी के बिल जमा नहीं करेंगे।
दिल्ली के पिछड़े सुंदर नगरी इलाके में उपवास स्थल पर काफी लोग आकर बिल नहीं भरने का घोषणापत्र भर रहे हैं। पार्टी के मुताबिक पूरी दिल्ली में उनके वॉलंटियर घर-घर जाकर लोगों से बिल जमा नहीं कराने की अपील कर रहे हैं। पार्टी का दावा है कि उपवास के पहले दिन ही 36 हजार 743 लोगों ने फॉर्म भरकर कहा है कि वो बिजली और पानी के बिल जमा नहीं करेंगे।
उपवास स्थल पर लोग अपने बिजली और पानी के बिलों की प्रतियों के साथ पहुंच रहे हैं। कई लोगों का भी दावा है कि उनके पास बिजली और पानी के बढ़े हुए बिल आ रहे हैं।
जाहिर है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी बिजली-पानी का मुद्दा सीधे आम लोगों से जुड़ने के चलते इसे हवा दे रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर का घेराव कर चुकी आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि ये मुद्दा आम लोगों से उन्हें जोड़ने में भी कामयाब करेगा।


No comments:

Post a Comment