ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 4-0 से
शिकस्त देकर क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम ने आईसीसी की जारी ताजा
टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया
है।
भारत
ने रविवार को ही सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह
विकेट से शिकस्त देकर सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली थी। इससे भारतीय टीम को
सीधे तौर पर सात अंकों का फायदा हुआ जिसकी बदौलत वह 112 अंक हासिल कर
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
इससे पहले भारत आईसीसी टेस्ट रैकिंग मे 105
अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था जबकि ऑस्ट्रेलिया 117 अंकों के साथ तीसरे
स्थान पर था। ऑस्ट्रेलिया को 43 साल के लंबे अंतराल के बाद 0-4 से सीरीज
हारने का खामियाजा टेस्ट रैंकिंग में भी हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया
को इस हार से सीधे सात अंकों का नुकसान हुआ है और अब वह 110 अंकों के साथ
एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले
1969 और 1970 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों सीरीज 0-4 से गंवाई थी।
दूसरी
ओर दक्षिण अफ्रीका फिलहाल अपने शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। रैंकिंग में
सर्वाधिक 128 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका नंबर वन की पोजिशन पर बरकरार है।
इंग्लैंड 118 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि 104 अंकों के साथ
पाकिस्तान पांचवे स्थान पर है।
No comments:
Post a Comment