भारतीय क्रिकेट टीम ने फिरोजशाह
कोटला मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की
पहली पारी 262 रनों पर समेटने के बाद लंच तक अपनी पहली पारी में बिना कोई
विकेट गंवाए 59 रन बना लिए हैं। पारी की शुरुआत करने आए मुरली विजय 23 रनों
पर नाबाद हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 28 रन बनाए हैं। भारत ने 14 ओवर
बल्लेबाजी की है। पुजारा को शिखर धवन के स्थान पर पारी शुरू करने के लिए
भेजा गया है। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अब तक
59 रनों की साझेदारी की है। पुजारा ने 42 गेंदों का सामना करते हुए तीन
चौके जड़े हैं जबकि मुरली ने 42 गेदों पर चार बार गेंद को सीमा रेखा के
बाहर भेजा है।
इससे
पहले, रविचंद्रन अश्विन (5 विकेट) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने
आस्ट्रेलिया की पहली पारी 262 रनों पर समेट दी। भारत की ओर से इशांत शर्मा
और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली। एक विकेट प्रज्ञान ओझा ने लिया। ओझा
ने इस विकेट के हाथ टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया ने
पहले दिन की समाप्ति तक आठ विकेट पर 231 रन बनाए थे। मुश्किल दौर में
मेहमान टीम के खेवनहार बने पीटर सिडल 47 और जेम्स पेटिंसन 11 रनों पर नाबाद
थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 31 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने
कुल 112.1 ओवर बल्लेबाजी की।
दूसरे दिन सिडल ने 128 गेंदों पर अपना
अर्धशतक पूरा किया यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है। सिडल 51 रन के निजी योग
पर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। सिडल का विकेट 243 रनों के कुल योग पर गिरा।
अश्विन ने 16 टेस्ट मैचों में नौवीं बार पारी में पांच विकेट झटके हैं।
सिडल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 136 गेंदों का सामना
करते हुए चार चौके लगाए। सिडल और पेटिंसन ने नौवें विकेट के लिए 125 गेंदों
पर 54 रन जोड़े। पेटिंसन ने 30 रन बनाए। पेटिंसन ने 91 गेंदों का सामना
करते हुए तीन चौके लगाए। उनका विकेट ओझा ने लिया नेथन लियोन आठ रनों पर
नाबाद लौटे।
भारतीय
टीम चार मैचों की इस श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम 4-0
से यह श्रृंखला जीतते हुए एक इतिहास कायम करना चाहेगी। उसने अपने 81 साल
के टेस्ट इतिहास में अब तक एक बार भी इस अंतर से कोई श्रृंखला नहीं जीती
है। कोटला में दोनों टीमों के बीच यह सातवां मैच है। भारत ने दो मुकाबले
जीते हैं जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। आस्ट्रेलिया को इस मैदान पर अंतिम
बार जीत 1959 में मिली थी, जब उसने भारत को एक पारी और 127 रनों से हराया
था। भारतीय टीम बीते 26 साल से कोटला में अजेय है।
No comments:
Post a Comment