Sunday, March 31, 2013

दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाइवे पर भी सफर हुआ महंगा

दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाई-वे पर बीती रात से सफर महंगा हो गया। डीएनडी प्रबंधन ने टोल टैक्स की दरों में 10 से 30 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी है।
नई दरों के हिसाब से दोपहिया वाहन चालकों को एक रुपया और कार चालकों को तीन रुपये अधिक देने होंगे। अब दोपहिया वाहन चालकों को डीएनडी से गुजरने के लिए 12 रुपये और कार चालकों को 25 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होंगे। छोटे व्यावसायिक वाहनों के लिए टोल टैक्स की दर में दस रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद अब 55 रुपये देने होंगे। बस व ट्रक के लिए टोल टैक्स में 15 रुपये की वृद्धि की गई है।

No comments:

Post a Comment