Thursday, March 14, 2013

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी

मोहाली में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। हरभजन सिंह की जगह प्रज्ञान ओझा को मौका दिया गया है। इसके अलावा शिखर धवन भी मोहाली टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।
मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ चुका है। ऐसे में 4 दिन में मैच को अंजाम तक पहुंचा पाना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस बारिश से काफी राहत मिली होगी। क्योंकि दो मैच हारने के बाद कंगारू टीम अपने चार अहम खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद मुश्किल हालात का सामना कर रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को पहले दिन मोहाली के मैदान में उतरने का भी मौका नहीं मिला। रात 2 बजे से ही हो रही बारिश की वजह से खेल के देर से शुरू होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन सुबह 9 बजे मैदान का मुआयना करने के बाद खेल के 2 घंटे बाद शुरू होने की संभावना जताई गई। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से खेल शुरू हो पाने के आसार खत्म होते गए। दोपहर बाद तकरीबन एक बजे आखिरकार पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला हुआ।
तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाती रही मोहाली की पिच से मेहमान टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बारिश आगे भी खेल बिगाड़ सकती है।
बहरहाल एक दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन से खेल का समय बढ़ा दिया गया है। पहले दिन का खेल नहीं हो पाने की वजह से बचे हुए 4 दिन का खेल आधा घंटा पहले शुरू होगा यानी मैच 9.30 बजे की जगह 9 बजे ही शुरू हो जाएगा। एक दिन में 90 की जगह 98 ओवर फेंके जाएंगे।
मालूम हो कि 2-0 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां से सीरीज बराबर करने की कोशिश कर सकती है। हालांकि इतिहास बताता है कि ऐसा करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है। 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बस एक बार ही सीरीज जीत पाई है। वो भी इंग्लैंड के खिलाफ 1936-37 के एशेज में। यहां तो जीतने का मौका नहीं है लेकिन बराबर करने के लिए भी मौसम की मेहरबानी की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment