Wednesday, March 20, 2013

बयान पर बेनी ने खेद जताया, मुलायम को रास नहीं आया

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह पर बेनी प्रसाद वर्मा के बयान ने दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में गर्मी पैदा कर दी है। कल तक जहां लग रहा था कि मुलायम सिंह इस मसले पर नरमी बरतने के मूड में हैं, वहीं आज उन्होंने तल्ख तेवर अख्तियार कर लिए। बेनी ने अपने बयान के लिए खेद तो जता दिया, लेकिन सपा ने साफ कर दिया कि खेद जताने से काम नहीं चलेगा। सपा बेनी के इस्तीफे पर अड़ी हुई है।
इसे देखते हुए बेनी प्रसाद यादव को भी बैकफुट पर आना पड़ा। बताया ये जा रहा था कि बेनी इस्तीफा भी दे सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री से मिलकर उन्होंने अपनी सफाई पेश की और फिर मीडिया के सामने अपने बयान पर खेद जताया। बेनी ने कहा कि उनके बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची तो वो इसके लिए खेद प्रकट करते हैं। 
उधर, इस मसले पर आज मुलायम सिंह ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया ने बेनी के बयान को उनका निजी बयान करार दिया। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने भी बेनी पर हमला बोला और उनके इस्तीफे की मांग की। इस मसले पर कल सुबह समाजवादी पार्टी की बैठक भी होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment