जयपुर में वकीलों ने जबरदस्त हंगामा किया है। वकीलों ने जयपुर की सेशन
कोर्ट में बनी पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया है। कल पुलिस ने वकीलों
पर लाठीचार्ज किया था। वकील पुलिस की लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे। वकीलों
के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं हुई।
बुधवार को जयपुर में ये वकील अपने लिए रियायती दरों पर प्लॉट की मांग कर
रहे हैं। जब वकीलों ने बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन
पर लाठियां बरसाईं। इसके बाद वकीलों की तरफ से भी पथराव हुआ। हालात पर काबू
पाने के लिए बाद में पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया था। आज फिर
इसी मुद्दे पर हिंसा भड़क गई है।
No comments:
Post a Comment