पुणे से लगभग 75 किलोमीटर दूर
अंबेगांव तहसील के पिंपलगांव मे राम मंदिर के निर्माण के लिए भिखारिन
लक्ष्मी पोखरकर (85) ने एक लाख रुपए दान दिया है।
गांव
वालों के अनुसार महिला के पति का 15 साल पूर्व निधन हो गया था। उसके बाद
से ही उसने भीख मांगना शुरू कर दिया था और भीख मे मिले रुपयों को वो बैंक
में जमा करती रही।
उसी गांव मे रहने
वाले जिला परिषद के सदस्य माथाजी पोखारकर ने आज बताया कि उन लोगों ने गांव
मे राम मंदिर के निर्माण के लिए एक बैठक की थी। इसी दौरान बैठक में लक्ष्मी
भी पहुंची और उन्होंने मंदिर के लिए एक लाख रुपए दान देने की इच्छा प्रकट
की।
महिला ने घर ले जाकर 50 हजार रुपए
मंदिर के लिए दान दिया और कुछ दिन बाद फिर 50 हजार रुपए और दिए। इसके बाद
गांव वालो ने लक्ष्मी को भीख मांगने से मना कर दिया और अब ग्रामीण ही उन्हे
भोजन देते है।
लक्ष्मी ने कहा कि उनकी
कोई संतान नहीं है इसलिए इस धन का उन्हे कोई लालच नहीं है। उसने 15 साल में
भीख मांग कर जो पैसा एकत्र किया था उसे एक अच्छे काम के लिए दान दे दिया।
No comments:
Post a Comment