Thursday, March 7, 2013

क्या खत्म हो चुका है वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट करियर!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया से बाहर किए गए विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग क्या अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं? पिछले तीन साल से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे सहवाग के बारे में अब ये माना जा रहा है ये महान क्रिकेटर अपने करियर के अंतिम दौर में है और इसकी टेस्ट में वापसी अब काफी मुश्किल होगी।
अपने लचर फॉर्म के कारण सहवाग वनडे टीम से बाहर कर दिये गये थे लेकिन आक्रामक तेवरों के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिये उन्हें टीम में बरकरार रखा गया था। खुद कप्तान धोनी ने उन्हें टेस्ट टीम में रखने की गुजारिश की थी क्योंकि गौतम गंभीर के बाहर होने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों नए ओपनर के साथ मैदान पर नहीं उतरना चाहते थे। लेकिन अभी तक इस सीरीज की तीन पारियों में सहवाग ने 2, 19 और 6 रन बनाकर चयनकर्ताओं, अपने प्रशंसकों और टीम प्रबंधन को निराश ही किया।
टीम इंडिया को अपना अगला टेस्ट मैच चार महीने बाद दक्षिण अफ्रीका में जाकर खेलना है। सहवाग पिछले दौरे पर वहां बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। इसके बाद न्यूजीलैंड का दौरा होगा। जाहिर है घरेलू पिच पर संघर्ष कर रहे और उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच चुके सहवाग के लिए इन विदेशी पिचों पर टिक पाना और सेलेक्टरों के मन में खुद के प्रति भरोसा जगा पाना काफी मुश्किल होगा।
सहवाग ने अपनी पिछले 40 टेस्ट पारियों में केवल एक शतक लगाया है। दिसंबर 2010 के दक्षिण अफ्रीकी दौरे से लेकर अब तक उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 28.77 की औसत से 1036 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक शामिल है। इस बीच पांच बार वह खाता भी नहीं खोल पाये। लगातार रनों के लिये जूझने के बाद सहवाग ने जब इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गये पहले टेस्ट मैच में 117 रन बनाये तो लगा कि उन्होंने अपना खोया फॉर्म हासिल कर लिया है लेकिन इसके बाद की नौ टेस्ट पारियों में वह 18.11 की औसत से 163 रन ही बना पाये। इन नौ पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 49 रन रहा।
सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दस पारियों में 158 रन बनाये हैं, जिसमें एक अर्धशतक (62 रन) शामिल है सिर्फ टेस्ट मैचों ही नहीं सीमित ओवरों के मैचों में भी सहवाग का खराब फॉर्म जारी है। यही वजह है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गये तीसरे वनडे से टीम में नहीं चुना गया।
सहवाग ने दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 219 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। सहवाग ने इस दोहरे शतक के बाद वनडे में जो 11 पारियां खेली उनमें 22.54 की औसत से केवल 248 रन बनाये हैं। टी20 में भी सहवाग अपने तेवरों का खुलकर इजहार नहीं कर पाये। उन्होंने पिछले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में केवल 81 रन बनाये हैं और इनमें उनका उच्चतम स्कोर 29 रन है।

No comments:

Post a Comment