Friday, March 8, 2013

पाकिस्तान पीएम राजा परवेश अशरफ जयपुर पहुंचे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ आज ख्वाजा की जियारत करने के लिए अजमेर पहुंच रहे हैं। वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सीधे पाकिस्तान से जयपुर पहुंच गए हैं। जयपुर में फिलहाल वो रामबाग पैलेस में है। वो यहां से अजमेर के लिए रवाना होंगे। इसे देखते हुए अजमेर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दूसरी तरफ सीमा पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद कई संगठन परवेज अशरफ की यात्रा के विरोध में उतर गए हैं। अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान जैनुल आबिदीन ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा का विरोध किया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के अजमेर दौरे को देखते हुए भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद आज सुबह ही जयपुर पहुंच गए।
अजमेर शरीफ दरगाह के एक आला अधिकारी दीवान सैयद जैनुल अब्दीन अली खान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जब वे अपने परिवार के साथ यहां जियारत के लिए आएंगे तो मैं उनका बहिष्कार करूंगा। मैं दरगाह में प्रवेश के लिए प्रधानमंत्री से पास भी नहीं दिखाने को कहूंगा।
गौरतलब है कि दीवान ही वह पहला व्यक्ति होता है जो निजाम गेट पर दूसरे देश के किसी राज्याध्यक्ष का स्वागत करता है। दीवान ने कहा कि वे भारतीय सैनिक के सिर कलम किए जाने और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर बर्बरता को लेकर बहिष्कार कर रहे हैं। इसको उन्होंने इस्लाम की शिक्षा के विरुद्ध बताया। दूसरी ओर, दरगाह की अंजुमन कमेटी ने शनिवार को अशरफ का स्वागत का निर्णय लिया है।
कमेटी के सचिव सैयद वाजिद अंगारा ने कहा कि अशरफ महान सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आ रहे हैं। वे हमारे अतिथि हैं। हम और प्रशासन उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम दीवान के बयान जारी करने के कारणों को नहीं जानते, लेकिन हम अपने काम के प्रति मुश्तैद हैं। यहां पाकिस्तानी प्रधान मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अजमेर यात्रा का योग गुरु बाबा रामदेव ने विरोध करते हुए कहा कि उन्हें अजमेर शरीफ ही नहीं बल्कि देश के किसी भी तीर्थ स्थान जाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पाक सैनिक भारतीयों जवानों के सिर काटते हैं दूसरी पाकिस्तान के पीएम जियारत करने आते हैं।
मालूम हो कि राजा परवेज अशरफ से पहले भी कई पाकिस्तानी नेताओं ने अजमेर शरीफ दरगाह की जियारत की है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके जिया उल हक भी इस खास मजार की जियारत कर चुके हैं। इनके अलावा पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और इमरान खान भी अजमेर शरीफ का दौरा कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment