Friday, March 8, 2013

ड्रग की तस्करी मामले में फिलहाल विजेंदर को क्लीन चिट नहीं

जाने माने बॉक्सर विजेंदर सिंह का नाम ड्रग्स तस्कर से जुड़े होने आरोपों से सनसनी फैल गई है. अभी तक जांच में सीधे-सीधे उनका नाम तो नहीं आया है, लेकिन तस्कर के घर के सामने से बरामद उनके पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड कार ने कहानी को अलग ही मोड़ दे दिया है.
ड्रग्स 130 करोड़ के बरामद हुए थे. घर का मालिक एनआरआई है. सूत्रों की माने तो गिरफ्तार लोगों ने दावा किया है कि वो कई बार विजेंदर से मिल चुके हैं.
चंडीगढ़ से 10 किलोमीटर दूर जिरकपुर के एक फ्लैट के बाहर 130 करोड़ के ड्रग्स की कहानी शुरू हुई, और यहीं से उछला बॉक्सर विजेंदर सिंह का नाम.
क्या हुआ अभी तक...
जिस घर से ड्रग्स बरामद हुई वहां से गिरफ्तार लोगों का दावा है कि वो कई बार विजेंदर सिंह से मिल चुके हैं. बॉक्सर विजेंदर सिंह की ओर से सफाई आ चुकी है, उन्होने दो टूक कहा है कि वो इन लोगों को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते. विजेंदर के दोस्त राम सिंह से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है. राम सिंह के पास ही विजेंदर की वो गाड़ी थी जो ड्रग तस्कर के घर पर मिली थी. तफ्तीश के लिए हरियाणा पुलिस भी पंजाब पंहुच चुकी है. इस मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो विजेंद्र से भी पूछताछ हो सकती है.
जिरकपुर के फ्लैट के बाहर जो फोर्ड एन्डीवर कार खड़ी मिली. वो विजेंदर सिंह की पत्नी अर्चना के नाम से रजिस्टर्ड हैं. इसी कार की वजह से ड्रग्स तस्करों का कनेक्शन विजेंदर तक होने का शक जताया गया. पुलिस इसी आधार पर जांच में जुटी है.
विजेंदर इस मामले में सफाई दे चुके हैं और कहा था, 'मैं आरोपों से पूरी तरह इंकार करता हूं. मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में जिनलोगों का नाम आ रहा है उन्हें मैं व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता. हो सकता है मेरी उनसे कभी मुलाकात हुई हो लेकिन मैं सीधे तौर पर इन्हे नहीं जानता. मैं इस मामले में पुलिस की सहायता करना चाहता हूं. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. मेरी पत्नी की कार का वहां से बरामद होना महज एक इत्तेफाक है. हो सकता है कि जिस आदमी को पुलिस ने पकड़ा है वो मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा हो. मेरा ध्यान हमेशा मेरी खेल की ओर रहा है.'
विजेंदर सिंह हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं. बॉक्सिंग चैंपियन होने की वजह से उन्हें राज्य सरकार ने ये नौकरी दी है. हरियाणा पुलिस भी मामले की तह तक जाने की कोशिश में हैं. जाहिर है पुलिस इस मामले में बच-बच कर बोल रही है. तहकीकात का हवाला देकर बहुत सारे सवालों को टाल रही है.
बहरहाल, मुक्केबाज विजेंदर सिंह मुंबई में हैं. अपनी ओर से सफाई भी पेश कर चुके हैं, लेकिन सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और मोड़ आ सकते हैं.

No comments:

Post a Comment