Monday, March 4, 2013

चीन ने बैकहम को फुटबॉल सुपर लीग का एंबेसडर बनाया

जाने माने फुटबॉलर और इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बैकहम को चीन ने अपने यहां होने वाली फुटबॉल सुपर लीग का एबेंसडर नियुक्त किया है।
चीन की फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि चीन में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने में मदद के लिए स्टार फुटबॉलर बैकहम मार्च से नवंबर के बीच चीन का दौरा करेंगे।
बयान में कहा गया कि बैकहम चीन में युवाओं के बीच फुटबॉल के खेल को लोकप्रिय बनाने मे मदद के लिए यहां आएंगे बल्कि चीन सुपर लीग (सीएसएल) के वो एंबेसडर भी होंगे। बैकहम के आने से चीन में होने वाली इस प्रतियोगिता पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की नजर रहेगी।

No comments:

Post a Comment