मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एमवाय अस्पताल
में कलसोमवार को एक महिला का ऑपरेशन कर डॉक्टरों की टीम ने उसकी आंत से ढाई
किलो बाल निकाले।
अस्तपाल के सूत्रों के
अनुसार हरदा की रहने वाली 24 वर्षीय कृपाबाई को सालों से पेट में दर्द और
उल्टी की समस्या थी। उसका इलाज भोपाल सहित अन्य अस्पतालों में कराया लेकिन
उसे फायदा नहीं हुआ और चिकित्सकों ने इलाज का खर्च करीब पांच लाख रुपए
बताए। पीड़िता के परिजन सोमवार को उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल लाए जहां
जांच करने पर पता चला की उसके पेट में गुच्छानुमा वस्तु है।
डॉक्टरों
की एक टीम ने सोमवार को तीन घंटे तक महिला के आतों का ऑपरेशन कर 2.4 किलो
बाल का गुच्छा निकाला। महिला अब स्वस्थ है। परिजन ने बताया कि उसे बचपन से
ही बाल खाने कि आदत थी।
No comments:
Post a Comment