Monday, March 4, 2013

देखते-देखते निकला साल,लेकिन यूपी का अब भी वही हाल!

यूपी में अखिलेश यादव ने जब सत्ता की कमान संभाली थी तो उन्होंने जनता से कहा कि वक्त दीजिए यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त कर दूंगा, लेकिन वक्त के साथ हालात उल्टा बिगड़ते नजर आ रहे हैं। वो सिर्फ सख्त कार्रवाई के खोखले दावों से जनता को बहला रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जब से कुर्सी संभाली है तब से उनके यही बयान सामने आ रहे हैं। वारदात पर वारदात हो रहे हैं और सीएम लोगों को भरोसा दिला रहे हैं। देखते-देखते अखिलेश राज के एक साल हो गए, वक्त बदल गया लेकिन हालात नहीं बदले। प्रतापगढ़ के कुंडा में डीएसपी का कत्ल, आंबेडकर नगर में कत्ल के बाद हिंसा, इलाहाबाद में पार्षद की पिटाई, इटावा में दहशत में दारोगा का परिवार, गाजियाबाद में छात्रा से बलात्कार और कानपुर में छात्रा को तेजाब से जलाने की धमकी।
उत्तर प्रदेश के 6 शहरों के हालाता सिर्फ बानगी हैं। पूरे सुबे में यही हालात हैं। एक पुरानी कहावत है कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था। यूपी में बढ़ते अपराधों पर यही कह सकते हैं कि यूपी जल रहा है और सीएम भरोसा दिला रहे हैं। भरोसा कि सब ठीक हो जाएगा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के हालात मुख्यमंत्री के इन दावों की हवा निकाल रहे हैं।
ऑम्बेडकर नगर में कर्फ्यू लगे होने के बावजूद हिंसा का दौर जारी है। सोमवार को भी यहां उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और बसों में आग लगा दी। रविवार को यहां अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने तक के आदेश देने पड़े। कई जिलों से पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव पर एक पार्षद के घर में घुसकर उसे पीटने और धमकाने का आरोप लगा है। विजमा यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वहीं इटावा के जसवंतनगर में रहने वाला एक दारोगा का परिवार बाहुबलियों के डर से घर छोड़ने की तैयारी कर रहा है। 6 दिन पहले इस परिवार की बेटी ने दबंगों की छेड़खानी से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इसके बाद परिवार को धमकी मिलने लगी और उन्हें इलाका छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
गाजियाबाद में बीकॉम की एक छात्रा के साथ घर में घुसकर बलात्कार किया गया। कानपुर में 10वीं की एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे इलाके के मनचले तेजाब से जलाने की धमकी दे रहे हैं। मनचले लड़की को अक्सर परेशान करते हैं, विरोध करने पर उसे धमकी दी गई। फिरोजाबाद जेल में डिप्टी जेलर पर हमला,
बरेली में पुलिस की टीम पर हमला, मेरठ में डॉक्टर का कत्ल, संभल में किसान की हत्या फिर आरोपी की पीट-पीटकर हत्या,मुरादाबाद में व्यापारी की कार रोककर हत्या, कानपुर में फायरिंग कर व्यापारी से 6 लाख की लूट, ये वो खबरें हैं जो मीडिया तक पहुंचीं, लेकिन यूपी के हर शहर में हर रोज कई ऐसी वारदात होती हैं जिनकी भनक नहीं लगती।

No comments:

Post a Comment