दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद को
पेप्सी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने
2012 में अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा किया था और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग
में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।
जल्द
ही पेप्सी का एक नया विज्ञापन आने वाला है, जिसमें 19 साल के उन्मुक्त
भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी, विराट कोहली और सुरेश रैना के
साथ नजर आएंगे। पेप्सीको इंडिया के वरिष्ठ निदेशक होमी बाट्टीवाला ने बताया
कि हम उन्मुक्त चंद के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं। वह भारतीय टीम
का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक हैं और वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने
के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
पेप्सी से करार के बाद उन्मुक्त ने कहा कि
मैं पेप्सी का विज्ञापन करने वाले असाधारण खिलाड़ियों और युवाओं की श्रेणी
में शामिल होने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और भविष्य के शानदार
सफर के बारे में सोच रहा हूं।
No comments:
Post a Comment