दरअसल
चीन के नानजिंग मे स्थित जिनलिंग शिपयार्ड ने एक अरबपति ऑस्ट्रेलियाई
कारोबारी क्लाइव पाल्मर से एक समझौता किया है जिसके तहत वे दोनों मिलकर
ऐतिहासिक टाइटेनिक की प्रतिकृति का निर्माण करेंगे जो सिर्फ एक मॉडल नहीं
होगा।
यह प्रतिकृति 2016 तक तैयार हो जाएगी। यह पुरानी टाइटेनिक की तरह समुद्री सफर के काबिल होगी और उसकी अधूरी यात्रा को पूरा करेगी।
टाइटेनिक की तरह बनाया जाने वाला यह आलीशान जहाज 270 मीटर लंबा, 53 मीटर
ऊंचा होगा और इसके नौ मंजिलों पर कुल 840 कमरे बनाए जाएंगे। इस पर 2400
यात्री और चालक दल के 900 सदस्य एक साथ सफर पर निकलेंगे।
टाइटेनिक
की प्रतिकृति का डिजाइन पूरी तरह असली टाइटेनिक जैसा है। इस डिजाइन को
नार्वे की डेल्टामार्टिन कंपनी सहित अन्य प्रसिद्ध कंपनियां बना रही हैं।
शिपयार्ड के प्रवक्ता के मुताबिक उन्नत तकनीक से लैस इस जहाज में
अत्याधुनिक जीवन रक्षक और संचार प्रणाली रहेगी।
चीनी
शिपयार्ड के निदेशक जी बिआओ के मुताबिक असली टाइटेनिक के भव्य भोजनकक्ष की
नकल बनाना बेहद मुश्किल है लेकिन जिनलिंग ने अपने 60 साल के इतिहास में कई
तरह के उच्चस्तरीय जहाजों का निर्माण किया है।
अप्रैल
19।2 में ब्रिटेन के साउथैंपटन से अमेरिका के न्यूयार्क शहर जाते समय
अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराकर टाइटेनिक ध्वस्त हो गई थी। इस
हादसे में 200 से अधिक लोग मारे गए थे और 1500 से अधिक लापता हो गये थे।
No comments:
Post a Comment