Tuesday, March 5, 2013

किसान नेताओं को पकड़ने गए ASI की मौत, बनाया था बंधक!

पंजाब के तरनतारन में किसानों के प्रदर्शन के दौरान नेताओं को गिरफ्तार करने गए एएसआई की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एएसआई को किसानों ने बंधक बना लिया था और वो वहां से बचकर भाग रहा था तभी ये हादसा हुआ। ये किसान तेल के दामों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे थे। घटना तरनतारन के जियोबला गांव की है।
इस पुलिस अधिकारी की आज सुबह ही मौत हुई। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि एएसआई की मौत किन वजहों से हुई है। उधर, किसानों का कहना है कि एएसआई की मौत हार्ट अटैक से हुई है और उन्होंने उसके साथ कोई मारपीट नहीं की। 
एएसआई की मौत का मामला पंजाब में तूल पकड़ सकता है। 2 मार्च को यूपी के प्रतापगढ़ में ही डीएसपी की हत्या कर दी गई थी। ये मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है और इसे लेकर राज्य में सियासत उबाल पर है। अब इसी तरह के एक और मामले ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। 

No comments:

Post a Comment