Tuesday, March 5, 2013

बोले राहुल गांधी- न करूंगा शादी, न बनूंगा प्रधानमंत्री

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शादी नहीं करेंगे। मंगलवार को पत्रकारों और कांग्रेसी सांसदों से बातचीत में उन्होंने अपने इरादे का इजहार किया। राहुल का कहना है कि अगर वो शादी कर लेते हैं तो अपने परिवार और बच्चों को राजनीति में आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे जो कि ठीक नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम पद उनकी प्राथमिकता नहीं है।
राहुल गांधी ने कांग्रेसी सांसदों से कहा है कि पार्टी में हाई कमान कल्चर जल्द खत्म होना चाहिए। पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह दूरगामी राजनीति में भरोसा करते हैं। पार्टी को मजबूत करना ही उनकी प्राथमिकता है। वो लोगों से मिलना और पार्टी के लिए काम करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के सवाल से मुझे तकलीफ होती है

No comments:

Post a Comment