बाजार भाव पर मिलने वाले गैस सिलिंडर खरीदने
वालों के लिए थोड़ी राहत है। एलपीजी सिलिंडर की कीमत 37 रुपये घटाई गई है।
अब बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 904 रुपये का मिलेगा। सरकार हर परिवार को एक
साल में 9 सिलिंडर रियायत पर दे रही है। इसके बाद आपको 904 रुपये में ही
रसोई गैस खरीदनी होगी।
उधर
रेलवे, रोड ट्रांसपोर्ट सर्विस जैसे डीजल के थोक खरीदारों की लागत और बढ़
गई है। तेल कंपनियों ने बड़े खरीदारों के लिए डीजल के दाम करीब 1 रुपए लीटर
बढ़ा दिए हैं। अभी थोक में डीजल का रेट 58.50 रुपये प्रति लीटर था। इसमें 94
पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस पर लोकल टैक्स और वैट अलग से देना होगा।
दामों में बढ़ोतरी के लिए तेल कंपनियां
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की
कमजोरी का हवाला दे रही हैं।
No comments:
Post a Comment