उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में गत दो
मार्च को मारे गए पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की पत्नी आज यहां अपने
परिवार के साथ धरने पर बैठ गई है।
मृतक
पुलिस अधिकारी की पत्नी परवीन आजाद और उनके परिवार वालो की मांग है कि
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके यहां स्वयं आएं, हत्या की साजिश के आरोपी
खाद्य और रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को मंत्रिमंडल से
हटाया जाए और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
परवीन
आजाद का कहना है कि उनके पति शहीद हुए हैं और अभी तक सरकार का कोई
नुमाइंदा उनका हाल लेने नहीं आया। मुख्यमंत्री यदि यहां आकर हालात का
जायजा नहीं लेते तो वो स्वयं लखनऊ जाएगी।
इस बीच राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राम अरुण को तत्काल
देवरिया पहुंचने का आदेश सरकार ने दिया है। दूसरी ओर दिल्ली के जामा मस्जिद
के इमाम मौलाना अहमद बुखारी लखनऊ पहुंच गए हैं। उनका मृतक पुलिस उपाधीक्षक
के अंतिम संस्कार में जाने का कार्यक्रम है।
बुखारी
ने आरोप लगाया है कि अब तो मुस्लिम अधिकारी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं।
उन्होंने मांग की है कि यदि इस मामले में मंत्री दोषी है तो उनके खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment