चीनी वायुसेना में पहली बार शामिल किया गया
जे-15 लड़ाकू जेट विमान 1,000 किलोमीटर से भी अधिक व्यास के क्षेत्रफल में
हमला कर सकने की क्षमता रखता है। इसकी जानकारी जेट विमान को डिजाइन करने
वाले एक प्रमुख अधिकारी ने शनिवार को दी।
समाचार
एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार राजनीतिक सलाहकार समिति के वार्षिक सत्र में
हिस्सा लेने आए चीनी पिपुल्स राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 12वीं राष्ट्रीय
समिति के सदस्य सुन कांग ने कहा कि यह लड़ाकू जेट वर्तमान समय में प्रयोग
किए जा रहे अत्याधुनिक तीसरी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की तकनीकी के समकक्ष
है।
सिन्हुआ ने सुन के हवाले से कहा कि
यह लड़ाकू विमान बम ले जाने, मारक क्षेत्रफल और परिचालन में अमेरिकी एफ-18
लड़ाकू जेट के समकक्ष है। अगस्त 2009 में परिक्षण उड़ानों से गुजर चुके इस
जे-15 चीनी लड़ाकू विमान का नाम 'फ्लाइंग शार्क' भी है।
No comments:
Post a Comment