पंजाब पुलिस ने जीरखपुर के एक घर से
130 करोड़ रुपए की हिरोइन बरामद की है। उस फ्लैट के बाहर एक गाड़ी मिली है
जो बॉक्सर विजेंद्र सिंह की पत्नी की है। पकड़े गए ड्रग तस्कर ने माना है
कि ये हिरोइन विजेंद्र सिंह और राम सिंह नाम के बॉक्सर को सप्लाई करता था।
पुलिस ने दोनों ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ कर
रही है।
गौरतलब है कि फतेहगढ़ पुलिस ने
गुरुवार को दो ड्रग तस्करों को पकड़ा। उसके बाद फतेहगढ़ पुलिस ने उनके
जीरखपुर के घर से 130 करोड़ रूपए की हिरोइन बरामद की। इन तस्करो में से एक
कनाडा का है और एनआरआई है। जीरखपुर के फ्लैट के बाहर एक गाड़ी भी मिली है
जो पुलिस के मुताबिक बॉक्सर विजेंदर सिंह की पत्नी की है। पुलिस का कहना है
कि ड्रग तस्कर अनूप ने ये माना है कि वो इस हिरोइन को विजेंदर सिंह और राम
सिंह नाम के बॉक्सर को सप्लाई करता था।
पूछताछ
के बाद पुलिस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह और राम सिंह को पूछताछ के लिए तलब
किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों
के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। वहीं बॉक्सर विजेंदर सिंह की तरफ
से कोई बयान नहीं आया है। एसएसपी हरदयाल सिंह ने बताया कि विजेंदर की पत्नी
की गाड़ी मिली है। इससे ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है। 26 किलो
हिरोइन पकड़ी गई है। फिलहाल जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment