वित्त मंत्री पी चिदंबरम का बजट रेटिंग
एजेंसियों को पसंद आ रहा है। मूडीज ने कहा है कि चिदंबरम के बजट में
वित्तीय घाटे से निपटने की योजना सही है और इससे देश की रेटिंग पर अच्छा
असर होगा।
मूडीज
के मुताबिक अर्थव्यवस्था के पटरी में आने से रिजर्व बैंक को दरें घटाने
में मदद मिलेगी। जिससे आर्थिक तरक्की को रफ्तार मिल पाएगी। तीन बड़ी रेटिंग
एजेंसीज में मूडीज अकेली है जिसने भारत के रेटिंग आउटलुक स्टेबल का दर्जा
दिया है। जबकि एसएंडपी और फिच ने इसे पिछले साल निगेटिव कर दिया था।
No comments:
Post a Comment