Friday, March 8, 2013

'निर्भया' की बहादुरी ने किया करोड़ों तो प्रेरितः जॉन कैरी

भारत और दुनिया भर में ‘निर्भया’ के नाम से जानी गयी दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता को मरणोपरांत ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. फिजियोथरेपी की छात्रा रही इस 23 वर्षीय युवती के साथ 16 दिसंबर की रात चलती बस में हुई गैंगरेप की घटना का व्यापक स्तर पर विरोध हुआ था. दुनिया के अलग-अलग भागों की बहादुर महिलाओं को प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवार्ड’ से सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए इस समारोह में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने 'निर्भया' के बारे में कहा, ‘उसकी बहादुरी ने करोड़ों महिलाओं और पुरुषों को इस संदेश के साथ सामने आने के लिये प्रेरित किया है कि ‘और नहीं, बस, अब और नहीं. लिंग आधारित हिंसा अब और नहीं. पीड़ितों और इसका शिकार हुये लोगों के खिलाफ अब और कलंक नहीं.’
दिल्ली की 23 वर्षीय इस छा़त्रा की मौत के बाद उसे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उसके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. अमेरिका में भारतीय राजदूत निरुपमा रॉव इस कार्यक्रम में शरीक हुयीं. इसमें आठ अन्य महिलाओं को भी बहादुरी पुरस्कार से नवाजा गया.
खचाखच भरे सभागार में कैरी ने पीड़िता को बहादुर, निर्भय और बड़े दिल वाली युवती बताया और लोगों से उसकी याद में खड़े हो कर कुछ पल मौन रहने को कहा. अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा की अध्यक्षता में हुये इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री कैरी ने कहा, ‘निर्भया की जंग उसे आज भी जिंदा रखे हुये है. भारत और विश्व में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिये लोगों को साथ काम करने की प्रेरणा के साथ हम निर्भया को मरणोपरांत सम्मानित करते हैं.’


No comments:

Post a Comment