अब आपको 50000 रुपये से ज्यादा सोने की
खरीदारी करने के लिए पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा। बढ़ते सोने के आयात से
परेशान सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार ने प्रीवेनशन ऑफ एंटी मनी
लॉन्डरिंग एक्ट का संशोधन किया है, जिसके तहत सोने या फिर कीमती पत्थर के
डीलरों को केवाईसी नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
साथ
ही, पूछे जाने पर ट्रेडरों को ग्राहक की जानकारी भी देनी होगी। ऐसा नहीं
करने पर कम से कम 3 साल की जेल की सजा हो सकती है। जानकारों के मुताबिक
सरकार के इस कदम से आयात के साथ सोने के नकद सौदों पर पाबंदी लगेगी, जिससे
करंट अकाउंट घाटा की स्थिति सुधरेगी।
No comments:
Post a Comment