रोमन कैथोलिक चर्च से जुडे 1.2 अरब ईसाइयों
का नेतृत्व करने के लिए चुने गए सर्वोच्च धर्मगुरू जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो
ने अपने शांत और विनम्र स्वभाव के कारण एक अलग पहचान बनाई है और वह
रूढ़िवादियों और उदारवादियों दोनों से बराबर सम्मान पाते हैं। नया पोप चुन
लिए जाने के बाद पूर्व कार्डिनल जार्ज मारियो बर्गोगलियो को दुनिया मे अब
फ्रांसिस प्रथम के नाम से जाना जाएगा।
पोप
फ्रांसिस का जन्म अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स मे साल 1936 में एक
मध्यमवर्गीय परिवार मे हुआ था और वह पहले ऐसे पोप हैं जिनका संबंध लातिन
अमेरिकी क्षेत्र से है। पोप फ्रांसिस के पिता रेलवे कर्मचारी थे और उनकी
माता गृहणी थीं।
पोप फ्रांसिस एक विनम्र और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह बड़े ही साधारण
और सादे तरीके से अपना जीवन बिताने मे विश्वास रखते हैं। वह बस से यात्रा
करते थे और जब भी वह विमान से रोम जाते थे तो इकोनॉमी क्लास का टिकट लेते
थे। पोप फ्रांसिस गरीबों के हितों के लिए हमेशा आवाज उठाने के लिए जाने
जाते हैं।
No comments:
Post a Comment