कुंडा डीएसपी हत्या मामले में केस
दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैया ने
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मुख्यमंत्री ने
उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
डीएसपी
हत्याकांड में आरोपों से घिरने के बाद उनके इस्तीफे की मांग की जा रही थी।
इससे पहले पुलिस ने डीएसपी हत्या मामले में राजा भैया के गनर को गिरफ्तार
कर लिया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में आरोप में घिरने और केस दर्ज
होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने आज सुबह राजा भैया पहुंचे थे
और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच सीओ जिया उल हक के परिवार
वाले इंसाफ की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
उनका
कहना है कि मुख्यमंत्री जब तक नहीं आएंगे तब तक वो सीओ के पार्थिव शरीर को
सुपुर्दे-खाक नहीं करेंगे। परिवार वाले मौके पर एसपी विधायक गज़ाला लारी के
नहीं पहुंचने से भी नाराज हैं। उनका गुस्सा इस बात को लेकर है कि विधायक
होने के बाद भी गजाला लारी अभी तक पीड़ित परिवार का हाल जानने नहीं पहुंची
हैं।
No comments:
Post a Comment