Sunday, March 3, 2013

अमेरिका के वार्टन स्कूल फोरम में मोदी का भाषण रद्द

दिल्ली मिशन की तैयारी में जुटे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को झटका लगा है। अमेरिका के वार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम में उनके भाषण को रद्द कर दिया गया है। ये सम्मेलन इस महीने के आखिर में होने वाला था, लेकिन विरोध के चलते इसे रद्द कर दिया गया।
वार्टन स्कूल फोरम का कहना है कि उसे डर है कि अगर मोदी को बुलाया गया तो इसका विरोध हो सकता है। प्रोफेसर और छात्रों के कुछ ग्रुप ने मोदी को आमंत्रित किए जाने का विरोध किया है। मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस महीने के आखिर में होने वाले इस सम्मेलन में अपना भाषण देने वाले हैं। 
आयोजकों का कहना है कि मोदी की जगह अब कौन भारतीय राजनेता इस सम्मेलन में भाषण देंगे, उनका नाम जल्द तय कर लिया जाएगा। आयोजकों ने खेद जताते हुए कहा कि उन्हें हालातों के मद्देनजर इस तरह का फैसला लेना पड़ा।
मोदी को 22-23 मार्च को फिलाडेल्फिया में होने वाले इस फोरम की बैठक में को संबोधित करने वाले थे। मोदी ने पिछले महीनें दिल्ली के एसआरसीसी में भी छात्रों को संबोधित किया था। यहां भी ठीक उसी तर्ज पर कार्यक्रम होना था, लेकिन विरोध के चलते इसे टालना पड़ा।

No comments:

Post a Comment