जेट एयरवेज की नजर किंगफिशर एयरलाइंस की
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के छिने हुए स्लॉट्स पर है। सूत्रों से पता
चला है कि जेट एयरवेज ने किंगफिशर एयरलाइंस के 6 खाली स्लॉट पाने के लिए
विमानन मंत्रालय से संपर्क किया है। इन स्लॉट्स में 4 घरेलू और 2
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए हैं।
दरअसल
किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर से जमीन पर है। पहले उसने अपना लाइसेंस गंवाया
था। दोबारा उड़ानें नहीं शुरू कर पाने के कारण पिछले हफ्ते विमानन मंत्रालय
इससे 8 देशों के लिए उड़ानों के अधिकार भी छीन लिए। गौर करने वाली बात ये भी
है कि जेट एयरवेज ने पिछले हफ्ते ही अपने लंदन के ही थ्रो एयरपोर्ट के तीन
स्लॉट्स यूएई की एयरलाइंस एतिहाद को बेचे हैं जिससे जेट की हिस्सा बेचने
के लिए भी बातचीत चल रही है।
No comments:
Post a Comment