Wednesday, March 6, 2013

हेलीकॉप्टर घोटाला में पूर्व आर्मीचीफ से हुई पूछताछ

ऑगस्टा हेलीकॉप्टर घोटाले में बुधवार को भी सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ की। सवाल-जवाब का सिलसिला 5 घंटे चला। इस सूत्रों के मुताबिक पूर्व वायुसेना प्रमुख ने सीबीआई को कुछ दस्तावेज सौंपे।
आरोप है कि ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की खरीद के मामले में त्यागी बंधुओं के जरिए घूस का कुछ हिस्सा एसपी त्यागी तक भी पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक पूर्व वायुसेना प्रमुख से आज फिर पूछताछ होगी। सीबीआई 3600 करोड़ रुपए के हेलीकॉप्टर सौदे में कमीशनखोरी के आरोपों की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment