Wednesday, March 6, 2013

एयरटेल ने 5 राज्यों में शुरू की मुफ्त इनकमिंग सुविधा

भारती एयरटेल ने दिल्ली के प्रीपेड ग्राहकों के लिए 5 राज्यों में मुफ्त इनकमिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत अब उपभोक्ता बिहार, झारखंड, यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में मुफ्त इनकमिंग कॉल हासिल कर पाएंगे।
इस सर्विस का फायदा उठाने वालों को 21 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद वह तीस दिनों तक फ्री रोमिंग सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। केंद्र सरकार ने पहले मार्च 2013 से देश भर में रोमिंग फ्री किए जाने की बात कही थी। लेकिन बाद में इसकी अवधि को बढ़ा कर अक्टूबर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment