अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉलीवुड
के किंग खान यानि शाहरुख खान महिलाओं के सम्मान में एक तोहफा देने जा रहे
हैं। उनकी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका का नाम पहले आएगा
यहीं नहीं शाहरुख खान ने पंचगणी मे अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग
के दौरान मशहूर निर्देशक आर बाल्की के कहने पर टाटा-टी का खास विज्ञापन शूट
किया जिसमें वो महिलाओं के आगे बढने और फिल्मों में भी उनका नाम आगे लगाने
की बात करते हुए नजर आएंगे।
शाहुख
ने कहा, ’मुझे नहीं पता इससे कोई बड़ा बदलाव आएगा या नहीं लेकिन शुरुआत तो
कहीं से होनी चाहिए। एक तरफ भारतीय सिनेमा के 100वीं वर्षगांठ है वहीं
दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। यह सही अवसर है। 'चेन्नई एक्सप्रेस'
में दीपिका का नाम मेरे नाम से पहले दिखाया जाएगा।"
देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ टाटा टी के अभियान
'जागो रे' के साथ मिलकर शाहरुख खान ने 'वुमन फर्स्ट' अभियान की शुरुआत की
है। आर बाल्की निर्देशित 'वुमन फर्स्ट' के प्रचार अभियान का अनावरण करते
हुए शाहरुख ने पत्रकारों से अपने विचार साझा किए। प्रचार अभियान को आज यानि
आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जारी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment