मशहूर फिल्म मैगजीन फिल्मफेयर को दिए
इंटरव्यू में बीते जमाने की जानी मानी अभिनेत्री सुलक्षना पंडित ने ये कबूल
किया है कि वो संजीव कुमार से बेइंतहा प्यार करती थीं। संजीव कुमार की
बाइपास सर्जरी के बाद दोनों दिल्ली में एक हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए
थे।
सुलक्षना
ने मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि संजीव कुमार की बाइपास सर्जरी
के बाद जब हम लोग मंदिर में दर्शन करने गए, उस वक्त उन्होंने संजीव कुमार
से कहा कि वो उनसे उसी वक्त शादी कर लें। लेकिन संजीव कुमार नहीं माने।
सिर्फ ये जवाब दिया कि वो अपना पहला प्यार हेमा मालिनी को नहीं भुला सकते।
सुलक्षना ये भी बताती हैं कि हेमा की याद में संजीव कुमार अक्सर फूटफूट कर
रोया करते थे। आखिरकार संजीव कुमार अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने कभी
शादी नहीं की।
No comments:
Post a Comment