Monday, March 4, 2013

वॉर्टन ने लेक्चर के लिए अरविंद केजरीवाल को भी बुलाया

अमेरिका के वॉर्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का भाषण रद्द करने के बीच अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बुलाया गया है। फोरम में नरेंद्र मोदी का मुख्य भाषण होना था, लेकिन छात्रों और प्रोफेसरों के विरोध के चलते उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
वॉर्टन ने साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल को मोदी की जगह नहीं बुलाया गया है। अरविंद केजरीवाल 23 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फोरम को संबोधित करेंगे। हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी ने ये तय नहीं किया है कि मोदी की जगह कौन इस कार्यक्रम में मुख्य भाषण देगा।
मोदी के कार्यक्रम को रद्द करने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बीजेपी ने कहा है कि ये अमेरिका का दोहरा मापदंड है। वहीं वार्टन के प्रोफेसरों का कहना है कि उनका कदम सही है और मोदी का विरोध गुजरात दंगों में उनकी भूमिका के मद्देनजर किया गया है।
गौरतलब है कि वॉर्टन स्कूल फोरम का कहना है कि उसे डर है कि अगर मोदी को बुलाया गया तो इसका विरोध हो सकता है। प्रोफेसर और छात्रों के कुछ ग्रुप ने मोदी को आमंत्रित किए जाने का विरोध किया है। मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस महीने के आखिर में होने वाले इस सम्मेलन में अपना भाषण देने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment