देश की जानी मानी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन
एंड टुब्रो (एलएंडटी) पर विश्व बैंक ने 6 महीने की पाबंदी लगा दी है। इस
दौरान कंपनी को ना तो विश्व बैंक से कोई कर्ज मिलेगा ना ही इसके फंड वाले
किसी प्रोजेक्ट में काम कर सकेगी।
एलएंडटी
के एक सीनियर अधिकारी के धोखाधड़ी के मामले में शामिल होने की बात सामने
आने के बाद विश्व बैंक ने ये कार्रवाई की है। मामला साल 2005 का है।
तमिलनाडु में मेडिकल उपकरणों का ठेका हासिल करने के लिए बोली लगाने में इस
अधिकारी ने गड़बड़ी की थी। वर्ल्ड बैंक की एलएंडटी पर पाबंदी 7 मार्च 2013 से
7 सितंबर 2013 तक लागू होगी।
इस
मामले में एलएंडटी ने कहा है कि आगे से ऐसी घटना रोकने के लिए कदम उठाए
जाएंगे। और विश्व बैंक की पाबंदी से कंपनी के कामकाज पर कोई खास असर पड़ने
के आसार नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment