Friday, March 8, 2013

कुदरत का करिश्मा, 16 गोलियां लगने के बाद भी बच गई जान

रूस के वोलगोग्राद शहर में 16 गोलियां लगने के बाद भी एक शख्स जिंदा बच गया है। ये करिश्मा हुआ है रुस से एक कोरोबारी के साथ। दरअसल ये कारोबारी अपनी कार से कहीं जा रहा था, तभी एक शख्स ने राइफल से उस पर हमला कर दिया। जांच एजेंसी के प्रवक्ता नातल्या कुनित्सकाया ने बताया कि इस व्यक्ति पर कालासनिकोव राइफल से एक अज्ञात हमलावर ने गुरुवार शाम उस वक्त गोली चलाई जब वह शहर के जेरजिनस्क जिले में अपनी टोयोटा कार चला रहा था।
पीड़ित को 16 गोली लगी थी, ज्यादातर गोली शरीर के बाएं हिस्से में लगी थी। कारोबारी के दोस्त जल्द उसे अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment