भंडारा के मुर्मादी गांव में तीन
मासूम बहनों की हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। इस मामले की जांच
सीबीआई को सौंप दी गई है। इस हत्याकांड में शुरुआती जांच में तीनों बहनों
की हत्या से पहले बलात्कार की बात कही गई थी, लेकिन बाद में फॉरेंसिक टीम
ने जांच के बाद बलात्कार की आशंका को खारिज कर दिया और कहा कि तीनों बहनों
की मौत कुएं के पानी में डूबने से हुई।
गौरतलब
है कि तीनों बहनों की लाश गांव के एक कुएं से मिली थी। इसके बाद तो पूरे
इलाके में सनसनी फैल गई और गुस्साए लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया। इस केस
में विरोध के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भण्डारा केस की जांच सीबीआई को सौंप
दी है।
No comments:
Post a Comment