पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का
विशालकाय सॉल्ट लेक स्टेडियम आईपीएल के छठे संस्करण के उद्घाटन समारोह के
लिए पूरी तरह तैयार है। ट्वेंटी-20 क्रिकेट के इस महाआयोजन का उद्घाटन आज
शाम को होना है।
आईपीएल
की फ्रेंचाइजी टीम के मालिक और फिल्म स्टार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज
एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को उद्घाटन समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी
सौंपी गई है। इस कंपनी के पास फिल्म निर्माण के साथ-साथ इस तरह के
कार्यक्रमों के आयोजन का अच्छा खासा अनुभव है।
उद्घाटन समारोह में क्रिकेट, फिल्म और
राजनीति की बड़ी-बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है। इस कारण कोलकाता
के सभी प्रमुख होटलों, हवाई अड्डे और स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
समारोह में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और अमेरिकी रैपर
पिटबुल कार्यक्रम पेश करेंगे।
पहले
इस समारोह के लिए हॉलीवुड की दिग्गज गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का
भी नाम सामने आया था लेकिन आयोजकों ने अंतिम समय में पिटबुल के साथ करार
करते हुए लोपेज के पहली बार भारत में कार्यक्रम पेश करने की संभावना को
खत्म कर दिया।
अईपीएल
के कमिश्नर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)के उपाध्यक्ष राजीव
शुक्ला ने कुछ दिन पहले कहा था कि सात सप्ताह तक भारत के विभिन्न शहरों
में आयोजित होने वाले आईपीएल के छठे संस्करण की भव्यता को देखते हुए
उद्घाटन समारोह को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है।
इस
समारोह में रबींद्र संगीत से लेकर पिटबुल का रैप संगीत सुनने को मिलेगा।
पहली बार कोलकाता में हो रहे इस उद्घाटन समारोह के लिए हजारों की संख्या
में दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है। यही नहीं, इस समारोह
में कोलकाता के हाई स्कूलों और कॉलेजों के 300 बच्चे भी शिरकत करेंगे। ये
कलाकार टैगोर के 'अगुनेर पोरोशमानी' पर समूह नृत्य पेश करेंगे, और एरेना
में ऊं शब्द उकेरने का प्रयास करेंगे।
जहां
तक क्रिकेट की बात है तो आईपीएल के इस संस्करण में हिस्सा ले रही नौ टीमों
के कप्तान आईसीसी स्पीरिट ऑफ क्रिकेट प्लेज 'प्ले हार्ड, प्ले फेयर' पर
हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर
मौजूदा चैम्पियन होने के नाते आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी को लेकर मैदान में
पहुंचेंगे।
आईपीएल
के छठे संस्करण का आयोजन तीन अप्रैल से 26 मई के बीच भारत के अलग-अलग
शहरों में होना है। फाइनल 26 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस
स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इस संस्करण का पहला मैच भी कोलकाता
में ही नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स टीमों के बीच तीन अप्रैल को
खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment